Help Us Find Masuk Mehr! Lost
Dec 10th, 2025 at 10:20 People Barmer 117 Views Reference: 4493Contact us
Location: Barmer
Price: Contact us
ज़रूरी सूचना गुम शुदा
भाड़खा गाँव का एक 18 वर्षीय युवक 6 दिसम्बर 2025 को शाम 5:30 बजे घर से बिना बताए निकला और दो छोटे बैग व एक ऑलिव हरे रंग का ट्रॉली बैग लेकर भाड़खा से बाड़मेर जाने वाली बस में बैठा था। उसके बाद से अब तक उसका कोई पता नहीं चला है।परिवार बेचैनी में है, उनकी निगाहें हर दरवाज़े पर सिर्फ एक उम्मीद से टिकी हुई हैं।
भाई मासुक, आप जहाँ भी हो…कृपया हमें एक कॉल कर दें। आप अकेले नहीं हो हम आपका सहयोग करेंगे किसी भी हालात में, किसी भी परेशानी में हम साथ देंगे। बस एक बार संपर्क करें भाई, मेरे नम्बर पर आपकी सलामती की दुआएं करता हूं।।
गुम शुदा - मासुक मेहर पुत्र मोहम्मद हसन
आयु: 18 वर्ष, भाड़खा, जिला बाड़मेर
यदि किसी भी व्यक्ति को मासुक कहीं दिखाई दे, रास्ते में मिले, बस-स्टैंड, होटल, ढाबे या किसी भी स्थान पर दिखे या कोई भी जानकारी हो कृपया तुरंत इस नम्बर पर संपर्क करें, 8890219086
आपकी एक सूचना एक परिवार की जान बचा सकती है।
कृपया इस संदेश को अधिक से अधिक शेयर करें।
नोट - जोधपुर, लूणी जक्शन सहित समस्त जगहों से जुड़े भाई बंधु विशेष गौर करे ढूंढने में मदद करें।।
निवेदक - ह्यूमैनिटी रक्त एवं सेवा सोसायटी बाड़मेर,9784391777