Help Us Find This Missing Girl Lost
Dec 19th, 2025 at 03:28 People Gaya 112 Views Reference: 4515Contact us
Location: Gaya
Price: Contact us
बिहार के गया जी के बेलागंज थाना क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की चांदनी परवीन लापता हो गई है। परिजनों द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के अनुसार, चांदनी दिनांक 15 दिसंबर 2025 को सुबह लगभग 5 बजे घर से कोचिंग पढ़ने के लिए निकली थी, लेकिनआ करीब 10 बजे तक वापस नहीं लौटी। इसके बाद परिजनों ने रिश्तेदारों और आसपास हर संभव जगह तलाश की, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है।
पहचान/हुलिया (जैसा आवेदन में दर्ज):
• उम्र: लगभग 15 वर्ष
• कद: लगभग 5 फीट
• रंग: गोरा
• कपड़े: पिंक कलर की सलवार सूट
• स्थान: बेलागंज थाना क्षेत्र, गया जी, बिहार
Contact: 7519726258, 7061996740
परिजनों ने बेलागंज थाने में आवेदन देकर खोजबीन की गुहार लगाई है। किसी भी व्यक्ति को यदि इस बच्ची के बारे में कोई जानकारी मिलती है, तो कृपया तत्काल नजदीकी पुलिस स्टेशन से संपर्क करें या आवेदन में दिए गए संपर्क नंबरों पर सूचना दें। आपकी एक छोटी-सी मदद किसी परिवार को उसकी बेटी वापस दिला सकती है।